Uncategorized
Skywalk in Raipur: अब खत्म हुआ इंतजार, रायपुर में फिर से बनेगा स्काईवॉक, सरकार ने दी 37 करोड़ रुपए मंजूरी

रायपुर: Skywalk in Raipur राजधानी रायपुर में पिछले 7 सालों से पड़े अधूरे पड़े स्काईवॉक प्रोजेक्ट को आखिरकार अब मंजूरी मिल गई है। इस बहुचर्चित और विवादित स्काईवॉक को पूरा करने के लिए सरकार ने 37 करोड़ 75 लाख रुपए की मंजूरी दे दी है।
Skywalk in Raipur इस प्रोजेक्ट के लिए दो कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया था, लेकिन आखिरकार रायपुर की ही PSA कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह काम सौंपा गया है। आपको बता दें कि 7 साल से अधूरे खड़े ढांचे को पूरा करने लोक निर्माण विभाग (PWD) ने टेंडर प्रक्रिया जारी की थी।
बता दें कि यह स्काईवॉक प्रोजेक्ट राजधानी रायपुर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। अब उम्मीद की जा रही है कि PSA कंस्ट्रक्शन इस प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करेगी और शहरवासियों को ट्रैफिक से थोड़ी राहत मिलेगी।