Chhatarpur Student Kidnapped: कट्टे की नोक पर दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने दोबारा रची साजिश


छतरपुर: Chhatarpur Student Kidnapped: जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां बीए सेकंड ईयर की छात्रा का एकतरफा प्यार में पागल युवक ने दिनदहाड़े कट्टे की नोक पर अपहरण कर लिया। मामला नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर का है।
Chhatarpur Student Kidnapped: छात्रा परीक्षा देकर ऑटो से घर लौट रही थी तभी कार सवार युवक ने रास्ते में ऑटो रुकवाया और छात्रा को जबरन बालों से खींचकर कार में बैठाने लगा। ऑटो चालक ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उस पर कट्टा तानते हुए जान से मारने की धमकी दी।
Chhatarpur Student Kidnapped: चौंकाने वाली बात यह है कि इसी छात्रा का तीन साल पहले भी इसी युवक ने अपहरण किया था तब लड़की नाबालिग थी। उस समय आरोपी पर पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हुआ था और उसे दो साल जेल में रहना पड़ा। हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने दोबारा वही अपराध दोहराया है।


