Uncategorized

Israel-Hamas War: स्ट्राइक में 28 लोगों की मौत.. अस्पताल पर गिराए गए 6 बम, मची अफरातफरी

Israel-Hamas War/ Image Credit: @mhdksafa

Israel-Hamas War: गाजा। इजरायल और गाजा के बीच कब वॉर छिड़ जाए किसी को पता नहीं होता। इसी कड़ी में इजरायल ने गाजा के एक अस्पताल पर एयर स्ट्राइक किया है। खबर मिली है कि, इजरायल द्वारा गाजा अस्पताल पर 6 बम गिराए गए, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई तो वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Read More: Pakistani Tower Signal in India: पाकिस्तानी मोबाइल टॉवर का सिग्नल भारत में!.. तकनीकी गड़बड़ी या कोई साजिश, कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला..

इजरायल ने हमले की जिम्मेदारी भी ली है। इजरायली सेना ने कहा कि, उसने कमांड और नियंत्रण केंद्र में हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया है, जिसके बारे में उसने दावा किया कि वह अस्पताल के नीचे था।

Read More: Earthquake in Greece: सुबह-सुबह फिर कांपी धरती.. 6.3 तीव्रता वाले जोरदार भूकंप का दो देशों में पड़ा असर, डर के चलते घरों से बाहर भागे लोग 

Israel-Hamas War: बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच गाजा युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ। इस दिन हमास और अन्य फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों ने गाजा पट्टी से इजरायल के दक्षिणी क्षेत्र “गाजा एन्क्लेव” में एक साथ हमले किए। यह इजरायल की 1948 की अरब-इजरायल युद्ध के बाद से इजरायल की सीमा में सबसे बड़ा और सबसे गंभीर हमला था।

Related Articles

Back to top button