Uncategorized

PM Modi From Adampur Airbase: ‘आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय’.. आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को किया सैल्यूट

PM Modi From Adampur Airbase: Image Source: Ibc24 Video Grab

नई दिल्लीः PM Modi From Adampur Airbase: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने एयरबेस पर ही जवानों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। भारत माता की जय सिर्फ उद्घोष नहीं है। यह हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है। यह देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है। यह आवाज मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी।

Read more : Minister Vijay Shah on Sofia Qureshi: भाजपा सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल, कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया पाकिस्तानियों की बहन, कहा- ‘कटे-पिटे लोगों को उनकी बहन भेजकर…

PM Modi From Adampur Airbase: पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं। हमारे जवान दुश्मन की दीवारों को गिरा देते हैं। जब रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं, तो दुश्मन को भारत माता दी जय दिखाई देता है। जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल धमकी की हवा निकाल देते हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है- भारत माता की जय। पीएम ने कहा, आप सभी ने कोटि-कोटि भारतीयों का सीना चौड़ा कर दिया। हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है। आप लोगों ने इतिहास रच दिया है। सुबह-सुबह आपके बीच आपके दर्शन करने आया हूं। जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैें तो धरती धन्य हो जाती है। जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है। इसीलिए मैं सुबह आपके दर्शन करने यहां पहुंचा। आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे।

Read more : Free Fire Max Redeem Codes: 13 मई के रिडीम कोड्स से पाएं फ्री डायमंड्स और स्किन्स, जल्द करें रिडीम

पीएम मोदी ने कहा, मैं शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं

पीएम ने कहा, आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आनेवाली पीढ़ियों की नई प्रेरणा बन गए हैं। मैं वीरों की इस धरती से आज एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जाबांजो, बीएसएफ के अपने शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासी अपने सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है।’

Read More : Today News Live Update 13 May 2025: भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम, ‘तबाही’, आदमपुर एयरबेस से PM मोदी का संबोधन, देखें लाइव अपडेट 

पीएम जवानों से बोले, आपने अभूतपूर्व, अकल्पनीय, अद्भुत काम किया

पीएम ने कहा, ‘महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक पर लिखी गईं, ये पंक्तियां आज के आधुनिक हथियारों पर भी फिट बैठती हैं। ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है। देश को एकता के सूत्र में बांधा है। आपने भारत के सिंदूर की रक्षा की है। भारत के सम्मान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो किया जो अभूतपूर्व है। अकल्पनीय है। अद्भुत है। उन्होंने कहा, ‘हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में इतना डीप आतंक के अड्डों को टारगेट किया, सिर्फ 20-25 मिनट के भीतर सीमा पार लक्ष्यों को भेदना, पिन पॉइंट टारगेट हिट करना सिर्फ मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस प्रोफेशनल फोर्स ही कर सकती है। आपकी स्पीड और डिसीजन इस लेवल की थी कि दुश्मन हक्का-बक्का रह गया। उसे पता ही नहीं चला कि कब उसका सीना छलनी हो गया।’

 

Related Articles

Back to top button