MP Jitendra Dohre Video: शहादत के छह दिनों बाद शहीद के घर पहुंचे थे सांसद.. गुस्साए परिजनों ने लगाई क्लास, कहा, ‘हमारी बदौलत आप जीते हो’

MP Jitendra Dohre Video: इटावा: भारत-पाकिस्तान के जंग में शहीद हुए सूरज सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन के अधिकारी और सेना के जवान मौजूद थे। वही कल जब स्थानीय सांसद शहीद के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे तो सांसद को स्थानीय लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। शहीद के परिजन और स्थानीय लोगों ने सांसद को घेर लिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्हें यह तक कह दिया गया कि आप उनकी बदौलत जीत है।
दरअसल इटावा के प्रेमकापुरा गांव में सोमवार दोपहर करीब दो बजे समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दौहरे शहीद सूरज सिंह के घर पहुंचे थे। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को सांत्वना दी। सांसद ने मुख्य मार्ग से गांव तक सड़क निर्माण का आश्वासन दिया।
MP Jitendra Dohre Video: इसके बाद वे जैसे ही वापस जाने के लिए घर से बाहर आये तो लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप लगाया गया कि उन्हें फोन भी किया गया था लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इतना ही नहीं बल्कि प्रशासन की तरफ से भी शहीद के लिए सही तरीके से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। सांसद के साथ हुए बहस का वीडियो पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#इटावा : जम्मू-कश्मीर के तंगधार में 6 मई को सेना वाहन दुर्घटना में शहीद हुए हवलदार सूरज सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। शहीद के गांव टिटावली (थाना सहसों) पहुंचे सांसद को परिजनों और ग्रामीणों ने खरी-खोटी सुनाई।… pic.twitter.com/GgieNDGCw8
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 12, 2025