मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के कर कमलों से किया गया पुरस्कार वितरण

डीआरएम कप 2025 का भव्य समापन
सीएओ कंस्ट्रक्शन की टीम बनी विजेता
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के कर कमलों से किया गया पुरस्कार वितरण
बिलासपुर – 12 मई 2025
नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के तत्वाधान में डीआरएम कप – 2025 अंतर-विभागीय फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 17 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित किया गया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अंशुमान मिश्रा एवं मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती रूहीना तुफ़ैल खान के द्वारा इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया था।
इस प्रतियोगिता को लीग एवं नाकआऊट पद्धति में खेला गया। इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल एवं हेड क्वाटर की कुल 39 टीमों ने भाग लिया, जिन्हे विभागीय आधार पर कुल 8 पुल बनाकर मैच खिलाया गया। प्रतियोगिता में कुल 92 मैच खेले गये, जिसमें 76 लीग मैच, 8 प्री-क्वाटर फाइनल मैच, 4 क्वाटर फाइनल मैच सहित सेमीफाइनल मैच और तृतीय स्थान के लिए मैच एवं फाइनल मैच कराया गया।
तृतीय स्थान के लिए मैच
दिनांक 11/05/2025 रविवार को इस प्रतियोगिता के तृतीय स्थान के लिए मैच खेला गया, मैच इलेक्ट्रीकल विभाग के लोको पावर एवं इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर डीईएन (को-ओर्डिनेशन) के मध्य खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीनियर डीईएन (को-ओर्डिनेशन) ने निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाये तथा लोको पावर को 101 रनों का लक्ष्य दिया। रनो का पीछा करते हुए लोको पावर ने 6.3 ओवर में 38 रन पर आलआउट हो गई। यह मैच सीनियर डीईएन (को-ओर्डिनेशन) ने 63 रनों से जीत लिया। इस मैच के “प्लेयर आफ द मैंच सनियर डीईएन (को-ओर्डिनेशन) के अश्वनी कुमार” रहे। अश्वनी कुमार ने अपने टीम के लिये 1.3 ओवर में 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिये।
प्रतियोगिता का समापन समारोह
11/05/2025 रविवार शाम नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में रंगारंग समारोह के साथ हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजमल खोईवाल, मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती भगवती खोईवाल, अध्यक्षा, सेक्रो, बिलासपुर मंडल तथा विशिष्ट अतिथि श्री आलोक तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, बिलासपुर रहे।
इस प्रतियोगिता के समापन के लिए नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में भव्य तैयारी की गई थी। क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का आगमन, तिलक पुष्प द्वारा उनका स्वागत तथा खिलाडियों को कलाकारों द्वारा मैदान में प्रवेश कराकर इन कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोक नृत्य “पंथी नृत्य” प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट,बिलासपुर के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं पुष्प कलिका भेंट कर स्वागत किया गया।
फाइनल मैच
अतिथियों से खिलाडियों का परिचय कराकर “सीएओ कंस्ट्रक्शन XI” एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के “सीनियर डीईई(ओपी) के सीसीसी/कोरबा” के मध्य प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया।
इस मैंच में सीएओ कंस्ट्रक्शन XI की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएओ कंस्ट्रक्शन XI की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाये व 69 रनों का लक्ष्य दिया। सीसीसी/कोरबा ने 10 ओवर में 10 विकेट पर 39 रन बनाये तथा 29 रनों से हार गये। इस मैच के “प्लेयर आफ द मैच सीएओ कंस्ट्रक्शन XI के सत्येन्द्र सिंह” रहे। सत्येन्द्र सिंह ने अपने टीम के लिये 4 बाल में 8 रन बनाये तथा 2 ओवर में 7 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिये। इस प्रतियोगिता में सीसीसी/कोरबा के खिलाडी सर्वाधिक रन बना कर “धनीराम पटेल ओरेंज केप धारी” रहे। तथा सीएओ कंस्ट्रक्शन XI के खिलाडी सर्वाधिक विकेट लेकर “दिलीप चन्द्रा ब्लू केप धारी” रहे।
प्रतियोगिता में पुरस्कार अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के तृतीय स्थान के मैच के “प्लेयर आफ द मैंच” सीनियर डीईएन (को-ओर्डिनेशन) के “अश्वनी कुमार”, फाइनल मैंच के “प्लेयर आफ द मैंच” सीएओ कोन XI के ” सत्येन्द्र सिंह”, “बेस्ट बेटर आफ द टुर्नामेंट” सीनियर डीईएन (को-ओर्डिनेशन) के “अभिषेक यादव”, “बेस्ट बोलर आफ द टुर्नामेंट” सीएओ कोन XI के “दिलीप चन्द्रा”, “बेस्ट फिल्डर एवं कैच” सीनियर डीईएन (को-ओर्डिनेशन) के “अमरदीप सिंह” तथा इस टुर्नामेंट के “प्लेयर आफ द टुर्नामेंट” सीसीसी/ कोरबा के “धनीराम पटेल” रहे।
अंत में दोनो टीमों को अतिथियों द्वारा अलग -अलग विजेता टीम सीएओ कंस्ट्रक्शन XI को कप एवं 21000/- नगद पुरस्कार एवं उप-विजेता सीसीसी/कोरबा को कप एवं 15000/- नगद पुरस्कार प्रदान किया गया तथा दोनो टीमों के खिलाडियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदान किया गया।
इस शानदार आयोजन के लिये मैदान में नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सेक्रेटरी श्री सी नवीन कुमार, उपाध्यक्ष श्री अमरनाथ सिंह , सह-सचिव श्री संजय कुमार तिवारी , कोषाध्यक्ष श्री बी अनिल कुमार , सह-कोषाध्यक्ष श्री श्रीकांत पाढी , मीडिया प्रभारी श्री हेमंत सिंह, टुर्नामेंट सचिव श्री दीपक कुमार सुब्बा, टुर्नामेंट सह-सचिव श्री दीपक राजा गुरूंग, आउटडोर सेक्रेटरी श्री टी सन्मुख राव, इनडोर सेक्रेटरी श्री डी मुरलीधर, लाइब्रेरी सेक्रेटरी श्री श्रीराम यादव उपस्थित रहे।