Jabalpur Crime News: VHP कार्यकर्ता की लाठी-डंडे से पीटकर निर्मम हत्या, झाड़ियों में फेंका शव, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा

जबलपुर: Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की हत्या से सनसनी फैल गई। मृतक अरमान श्रीवास तीन दिनों से लापता था और मामूली विवाद के चलते उसके दो दोस्तों ने ही डंडे से मारकर और पत्थर पटककर हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपियों ने उसकी लाश को शमशान घाट के पास झाड़ियों में फेंकने के बाद दोनों आरोपी दोस्त अरमान के परिजनों के साथ उसे तलाश करने करने का नाटक भी करते रहे। अरमान की लाश मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे और कॉल हिस्ट्री की जांच करने के बाद दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
मामूली विवाद बना हत्या की वजह
Jabalpur Crime News: दरअसल, घमापुर के रहने वाला VHP कार्यकर्ता अरमान श्रीवास गुरुवार को अपने दो दोस्त शुभम तिवारी और साहिल डेनियल के साथ बरगी बांध घूमने गया था जहां से लौटने के बाद अरमान और उसके दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद शुभम और साहिल ने अरमान पर लाठी डंडों से वार करते हुए उसके सिर में पत्थर पटककर हत्या कर दी थी और लाश को शमशान घाट के समीप झाड़ियों में फेंक दिया था।
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
Jabalpur Crime News: इधर अचानक लापता हुए अरमान के परिजनों ने घमापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी वहीं शनिवार की देर रात अरमान का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच को तो पता चला कि दोनों दोस्तों ने ही मिलकर अरमान की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।