सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शानदार आगाज, पुलिस ने हेलमेट रैली निकाल सुरक्षा के बताये उपाय

कोंडागाँव। आज दिनांक 11.01.2020 को चौपाटी ग्राउंड कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सुजीत कुमार, सीईओ कोण्डागांव डी एन कश्यप, 41 आईटीबीपी कमांडेंट रानायुद्ध वीर सिंग, आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट श्री साहू, असि. कमांडेट विजेन्द्र सिंग, एनएचएआई के जन. मैनेजर श्री चौधरी, डीएसपी श्रीमति निकिता तिवारी की उपस्थिति में 31याँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का शुभारंभ किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट, लाइब्लीहूड छात्र, अन्य स्कूली छात्र एंव पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को यातायात सप्ताह में आयोजित किये जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी गई ।
कार्यक्रम में शासकीय उच्च मा.वि. कोण्डागांव के एन एस एस छात्राओं ने यातायात जागरूकता संबंधी गीत प्रस्तुत किया । एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंव लाइब्लीहुड कालेज के छात्रों को यातायात मित्र बनाया गया तथा टीशर्ट वितरित किया गया। उन छात्रों को पुलिस अधीक्षक महोदय एंव उपस्थित अन्य अधिकारियों ने अपने भाषण के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देकर अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया ।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम की अगली कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय एंव उपस्थित अधिकारीयों ने यातायात सुरक्षा रथ एंव हेलमेट रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात सुरक्षा रथ के माध्यम से दिनांक 11 से 17 जनवरी तक शहर एंव गांव में जाकर लोगों को यातायात नियमों, सड़क दुर्घटना एंव वचाव के विषय में जानकारी दी जायेगी।
उसके बद महिला हेलमेट रैली निकाली गई जिसमें आम नागरिक एंव पुलिस विभाग के कर्मचारी अधिकारियों ने भी भाग लिया उक्त हेलमेट रैली के माध्यम से मुख्य शहर के अलावा अन्य छोटे-छोटे मोहल्लों से गुजरकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 31वीं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के अंतर्गत टोल प्लाजा मसोरा में 3 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य एंव नेत्र परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें आज दिवस को ट्रक, टैक्सी एंव मोटरसाइकिल चालकों में से कुल 80 लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर टेस्ट किया गया एंव 71 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। थाना फरसगांव में भी 31वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के अंतर्गत हेलमेट रैली निकाली गई एवं लोगों को यातायात नियम तख्ती से जानकारी देकर जागरूक किया गया ।