Uncategorized

Panchayat Secretary Suspended: पंचायत सचिव को CEO ने किया निलंबित, जानें क्या है वजह

Panchayat Secretary Suspended/Image Credit: IBC24 Customize

जगदलपुर: Panchayat Secretary Suspended: कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पंचायत सचिव बड़े आमाबाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, बस्तर जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक जैन ने काम में लापरवाही बरतने के मामले में कार्यवाही करते हुए विकासखण्ड बस्तर के ग्राम पंचायत बड़े आमाबाल के पंचायत सचिव विद्याधर नेताम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: List of Terrorists Killed in Indian Strike: आतंकी मसूद अजहर का बड़ा जीजा समेत लश्कर और जैश के टॉप आतंकी ढेर, ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी

इस वजह से किया गया निलंबित

Panchayat Secretary Suspended:  आरोप है कि, सचिव विद्याधर नेताम पिछले 4 महीने से ग्राम पंचायत सचिव कार्यालय से अनुपस्थित है। कारण बताओं नोटिस का जवाब भी सचिव के द्वारा नहीं दिया जा रहा था। ग्राम पंचायत बड़े आमावाल में कुल 05 कार्यों के लिए जारी 08 लाख 36 हजार रुपए का हिसाब प्रस्तुत नहीं करने का भी आरोप सचिव पर है।इन्हीं आरोपों के आधार पर छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Related Articles

Back to top button