शामपुर में मनायी गई शाकम्भरी जयंती, महिलाओं में उत्साह देखते ही बना
कोंडागाँव । ग्राम शामपुर में कोसरिया मरार पटेल समाज की इष्ट देवी माता शाकम्भरी की पुजा अर्चना कर शाकम्भरी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कलश यात्रा से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये पुरे ग्राम की परिक्रमा माताजी की रथ और हजारों की संख्या में सामिल हुये। सदस्य हर गली हर मुहल्ले में “जय शाकम्भरी जय मरार” नारे से पूरा शामपुर गूंज उठा। शाकम्भरी जयंती पौष पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है जो नव दिवसीय होता जैसे की राम नवमी या दुर्गा नवरात्री की तरह जो 02 जनवरी से आज 10 जनवरी तक तिथि के अनुसार पूजा के पश्चात महिलाओं को विशेष कर सभा में सम्भोधन करने का मौक़ा दिया गया सभी महिलाओं ने अपने विचार उद्गार किये। अपने ईष्ट देवी की पूजा बड़े धुम-धाम से इसी तरह हर वर्ष अच्छे से अच्छे बनाने की कौशिश करने की बात कही गई। सभा की समापन माता शाकम्भरी आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष मरार समाज यज्ञ प्रसाद पटेल परगन समिति शामपुर राज, धनसिंग पटेल जिला समिति अघ्यक्ष, शंभुलाल पटेल दीवान, रामकृष्णा पटेल संग़ठन मंत्री युवा प्रकोष्ट (छ.ग.), रामदेव कौशिक संभाग समिति सह-सचिव बस्तर,अक्टूराम पटेल, केतु राम पटेल, हरेंद्र पटेल,विश्वनाथ पटेल, प्रेम पटेल, यशवंत पटेल, अंगत राम पटेल, लिमधर पटेल, जेठूराम पटेल, फूलचंद पटेल, करनु पटेल, मन्नू पटेल, विनोद पटेल, प्रशांत पटेल, कमलेश पटेल, हेमेन्द्र पटेल, रामप्रसाद पटेल, ओमप्रकाश पटेल,पवन पटेल, दशरत पटेल, सुन्दर पटेल, मुकेश पटेल,धनेश पटेल, परेश पटेल, छवि पटेल,भावेश पटेल, कुणाल पटेल, मनीष पटेल, हनस पटेल, महिला प्रकोष्ठ से मालती पटेल, सविता पटेल, रूखमणी पटेल, सत्या पटेल, सुनीता पटेल, बिसईन बाई, रायगढ़ीन दीप्ति पटेल, ज्योति पटेल, मानप्यारी, मंजू, किरण, गुंजन,अन्य हजारों सामाजिक जन मौजूद रहे।