Khawaja Asif on Nuclear Attack: ‘परमाणु हमला अभी संभव नहीं…हमारे पास कम हो रहे विकल्प’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद निकली पाकिस्तान की हवा, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया ये बयान

इस्लामाबाद: No option to nuclear Attack भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग के चलते दोनों देशों को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सीमा से लगे गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लगातार ये खबर आ रही थी कि पाकिस्तान न्यूक्लियर हमले की सोच रहा है। वहीं, आज पाकिस्तानी मीडिया ने ये भी दावा किया था कि शहबाज शरीफ ने आज नैशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है, लेकिन अब पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इन खबरों का खंडन कर दिया है और कहा है कि परमाणु विकल्प अभी “संभव नहीं है”।
No option to nuclear Attack पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “मैं दुनिया को बता रहा हूं कि यह केवल क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रहने वाला है; यह बहुत व्यापक विनाश हो सकता है”। भारतीय सेना की ओर से लगातार किए जा रहे हमले के बाद हमारे पास विकल्प लगातार कम होते जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। प्राधिकरण पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर परिचालन संबंधी निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार है।
बता दें कि नैशनल कमांड अथाॉरिटी पाकिस्तानी सेना और सरकार की वह टॉप कमेटी है, जो बड़े फैसले लेती है। यही कमेटी परमाणु बमों के इस्तेमाल पर भी निर्णय लेती है। इसमें पाकिस्तान सरकार के टॉप लोग शामिल होते हैं।पाक सेना के आला अधिकारी भी इस अथॉरिटी का हिस्सा हैं।
गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी जंग में दोनों देशों की ओर से मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। भारतीय मिसाइलों ने करांची, लाहौर, सहित पाकिस्तान के कई शहरों में भारी नुकसान पहुंचाया है। वहीं, पाकिस्तान की ओर से दागे गए मिसाइलों को भारतीय सेना ने हवा में ही तबाह कर दिया है।