Karregutta Naxal Operation Update: कर्रेगुट्टा पहाड़ी में जारी नक्सल ऑपरेशन को अस्थाई रूप से रोकने की खबर, सुरक्षाबलों को बुलाया गया वापस

बीजापुर: Karregutta Naxal Operation Update: कभारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े रहे तनाव के बीच छत्तीसगढ़ से भी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में चल रहे सबसे बड़े नक्सली ऑपरेशन को अस्थाई रूप से रोकने की खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रहे नक्सल ऑपरेशन को रोकने की खबर सामने आई है।
18 दिनों से जारी था ऑपरेशन
Karregutta Naxal Operation Update: मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर पिछले 18 दिनों से सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा था। इस ऑपरेशन में हजारों की संख्या में जवान शामिल थे। वहीं अब खबर आई है कि, कर्रेगुट्टा पहाड़ी में चल रहे सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को रोक दिया गया है और CRPF समेत सभी बलो को वापस बुलाया गया है।
जवानों ने 26 नक्सलियों को किया था ढेर
Karregutta Naxal Operation Update: आपको बता दें कि, कर्रेगुट्टा पहाड़ी में सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिली थी। इस ऑपरेशन में जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिरया था। ऐसा खा जा रहा था कि, कई बड़े नक्सली लीडर जिनकी सुरक्षाबलों को लंबे समय से तलाश है, वे सभी इस पहाड़ी पर छुप कर बैठे थे। वहीं अब भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच इस ऑपरेशन को रोक दिया गया है।
बीजापुर से इस वक्त की बड़ी खबर
https://t.co/EJ8AbYfLng— IBC24 News (@IBC24News) May 10, 2025