Uncategorized

Chhindwara Road Accident News: 5 युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर, आपस में टकराई दो तेज रफ़्तार बाइक

Chhindwara Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

छिंदवाड़ा: Chhindwara Road Accident News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक भीषण सड़क हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई है। हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी मृत युवकों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: 100 रुपए के पार पहुंचा पेट्रोल का रेट, डीजल भी छू रहा आसमान, भारत पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा अपडेट

आपस में टकराई दो बाइक

Chhindwara Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर हुई। इस हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। दूसरी तरफ पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों बाइक पर 3-3 युवक सवार थे और दोनों की रफ़्तार ज्यादा होने के कारण यह हादसा हुआ।

Related Articles

Back to top button