छत्तीसगढ़

बिजली ट्रिपिंग से लोग परेशान, चुनाव कार्य बाधित

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ पंडरिया-नगर पंचायत पंडरिया में पिछले 4-5 दिनों से बिजली की ट्रिपिंग हो रही है जिससे नगरवासी परेशान हैं। ठंड के चलते घरों में बिजली की खपत कम हो रही है। ओवरलोडिंग नहीं होने के बावजूद बिजली ट्रिपिंग की जा रही है। इससे विभाग के अधिकारियों के प्रति नगरवासियों में नाराजगी है।

बिजली विभाग के कर्मचारी सब स्टेशन में खराबी होना बताकर प्रतिदिन दो-तीन घंटे तक बिजली बंद कर रहे हैं। गुरुवार को नगर के वार्ड तीन और चार में सुबह से लेकर रात तक बिजली बंद था। चार दिन पहले बारिश होने पर सब स्टेशन में खराबी के चलते करीब तीन घंटे तक बिजली बंद कर दिया गया था। बिजली बंद रहने के कारण काॅलेज के विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरवाने भटक रहे हैं। च्वाईस सेंटर संचालक विजय जायसवाल ने बताया कि बिजली ट्रिपिंग के कारण आॅनलाइन कार्य नहीं कर पा रहे है। गोविंद रजक ने बताया पंचायत चुनाव से संबंधित कार्य नहीं कर पा रहे है। नगरवासियों ने खराब विद्युत उपकरण सुधारने की मांग की है। ताकि बिजली ट्रिपिंग की समस्या दूर हो सके।

रात तक काम कर रहे कर्मचारी: जनपद कार्यालय में इन दिनों निर्वाचन संबंधी कार्य चल रहा है। जिसमें प्रतिदिन का कार्यक्रम निर्धारित है। सभी कार्य कम्प्यूटर में ही किए जाने है।

लेकिन दिन में दो-तीन घंटे लाइन बंद रहने के कारण कार्य प्रभावित होने लगा है। जिसके कारण कर्मचारियों को देर रात तक कार्य करना पड़ रहा है। अगर इसी तरह की स्थिति बनी रही तो निर्वाचन कार्य समय पर नहीं हो पाएगा।

तकनीकी दिक्कत है

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button