वाह विजय शर्मा जी वाह” विपक्ष में रहकर विरोध कर रहे थे, सत्ता सरकार बनने के बाद आमदनी करा रहें हैं……

“वाह विजय शर्मा जी वाह” विपक्ष में रहकर विरोध कर रहे थे, सत्ता सरकार बनने के बाद आमदनी करा रहें हैं……
शराब दुकान को हटाने ले बजाये दोगला राजनीति आख़िर क्यों? जवाब दोगे की चुप्पी साधेंगे……

महिलाओं की सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकार का सच क्या है यह वीडियो देखिए…….
शराबी शराब पी रहे है महिलाएँ वहाँ से गुज़र रही हैं, वीडियो देखिए साहब….
कवर्धा में सड़क हादसा, युवक की मौत, लोगो का गुस्सा और चक्काजाम
विजय शर्मा भाजपा सरकार को नहीं पड़ा फ़र्क़, क्योंकि शराब दुकान से सरकार को मिल रहा दाम…..
15 दिनों के भीतर शराब दुकान नहीं हटने पर किया जाएगा उग्र आंदोलन
कवर्धा विधानसभा के विधायक, छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री आपकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा का दावा करती है, लेकिन यह सब बोलबच्चन साबित हुआ हैं। महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा उठाना सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित है जमीनी स्तर पर हक़ीक़त कुछ और है आप ख़ुद वीडियो देख लीजिए।महिलाओं के आवागमन के स्थान पर शराब दुकान संचालित हो रहा हैं। कल यानी 07-05-2025 सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो जाना, उसके बाद नियम के अनुसार नदी जाने की रीत नहावन कार्यक्रम में महिला पुरुष दोनों को जाना पड़ा, अब आप वीडियो देखिए महिलाओं को कौन सी स्थिति में जाना पड़ा और ये आज का नहीं हैं हर कार्यक्रम में ऐसा ही होता है। और हाँ जब विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में विपक्ष की भूमिका निभा रहे थे तब आपने यही शराब दुकान संचालन का विरोध किया था अब शांति मौन आख़िर क्यों साहब?
कल जब सड़क हादसा हुआ तब गृहमंत्री विजय शर्मा जी आप सर्किट हाउस कवर्धा में थे, आपसे मिलने पाली समाज के लोग प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष, जिला,शहर अध्यक्ष के साथ सामाजिक लोग पहुंचे लेकिन आपने उन्हें समय नहीं दिया आपके पास सूचना तो गया होगा ना क्योंकि आपके पास सूचना पहुंचाने के लिए वहाँ उपस्थित लोगो से अधिकारियों से संपर्क किया गया उनके द्वारा जवाब आया आप भोजन कर रहे हैं फिर साहब मिलेंगे लेकिन भोजन में 2 घंटे से ऊपर लग गया, और आपसे मिलना भी हुआ,समाज के लोग नाराज होकर वापस लौट गए। क्योकि समाज के युवक की सड़क हादसा कवर्धा में हुआ था सामाजिक लोगो को आगे के कार्यक्रम करना था। जब जिला अस्पताल पहुंचे तो पता चला अभी तक पोस्टमाडम शुरू ही नहीं हुआ है आपके भाजपा के नेता भी वहाँ मौजूद थे वे भी साक्षी
हैं। तब जाकर गुस्साए लोगों ने चक्काजाम किया उसके बाद अधिकारी, पुलिस प्रशासन नेता लोग मौक़े पर पहुंचे। ये समय आख़िर क्यों आया साहब?
कवर्धा की समस्या आपकी समस्या हैं, जानता की सेवा करना आपकी जिम्मेदारी हैं, कवर्धा पाली पारा के साथ आसपास की जानता को शराब दुकान से बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं कृपया मदद करें महोदय शराब दुकान को यहाँ से हटाने की योजना बनाकर हटाया जाए। यह वीडियो कवर्धा जिला कबीरधाम का हैं। इस वीडियो को आप देखिए, और स्वयं निर्णय लीजिए। और हाँ कवर्धा के छुटभैया नेता अपने आप को उपमुख्यमंत्री समझते हैं लेकिन ये सब दिखावा हैं, कार्य कोई नहीं कर पा रहा हैं। जनसेवा कोई नहीं करना चाहता हैं फ़ोटो खिचवाना वीडियो में शामिल होना या एक राजनीतिक धर्म बन गया हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क कीजिये
7747805798
समाचार की खबर
छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर के मिनीमाता चौक के पास एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आक्रोशित परिजन और मोहल्लेवासियों ने शहर से गुजरने वाली नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक पुलिस अधिकारियों द्वारा मान मनौव्वल का सिलसिला चलता रहा। सड़क दुर्घटना शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है। पाली पारा निवासी राहुल पिता सुरेश पाली(21) घर से बाइक पर अपनी दुकान के लिए निकले थे। मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने गली मुय मार्ग पर ही पहुंचा था कि धनी बस सीजी 09 एफ 0253 ने उन्हें बाजू से ढोल दिया।
इससे राहुल वही बस के नीचे आ गया। लापरवाह ड्राइवर ने उस पर बस चढ़ा दिया। युवक राहुल बुरी तरह से घायल हो गया, जबकि चालक बस लेकर बिलासपुर मार्ग की ओर फरार हो गया। बुरी तरह से घायल युवक को मोहल्लेवासियों ने तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर बस चालक को पंडरिया में पकड़ा गया।
जिला अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजन व मोहल्लेवासी डिप्टी सीएम ने मुलाकात के लिए सर्किट हाउस पहुंचे लेकिन वह वहां नहीं मिले। काफी देर इंतजार करते हैं लेकिन मुलाकात नहीं होने पर वह मिनीमाता चौक पहुंचे और नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। बेरिगेट्स को अड़ा दिया गया और बड़ी संया में महिलाएं बैठ गई ।