India Pak War Live Updates: आज सुबह 10 बजे भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, रातभर चले ऑपरेशन सिंदूर की देगी पूरी जानकारी

नई दिल्ली: India Pak War Live Updates: भारत-पाकिस्तान सीमा पर गत रात हुए एक महत्वपूर्ण सैन्य ऑपरेशन के संबंध में आज सुबह 10 बजे के बाद भारतीय सेना एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रही है। यह प्रेस वार्ता राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति से जुड़े कई अहम बिंदुओं को स्पष्ट कर सकती है।
India Pak War Live Updates: भारतीय थल सेना के प्रवक्ता के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी मंच पर उपस्थित रहेंगे, जिससे संकेत मिलता है कि ऑपरेशन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभाव हो सकता है या विदेश नीति से जुड़े पहलुओं पर भी चर्चा की जाएगी।
India Pak War Live Updates: सूत्रों के मुताबिक यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विशेष रूप से गुरुवार रात को हुए एक रणनीतिक सैन्य अभियान की जानकारी देने के लिए बुलाई गई है। ऑपरेशन की प्रकृति, लक्ष्य और परिणामों के बारे में औपचारिक जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी। देशभर की जनता और मीडिया की निगाहें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं क्योंकि यह हालिया सैन्य गतिविधियों और देश की रक्षा नीति को लेकर कई महत्वपूर्ण खुलासे कर सकती है।