छत्तीसगढ़

दुख की घड़ी में राहत और आशा का संदेश बनी सरकार की संवेदनशील पहल

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से सुक्कल बैगा की पत्नी को मिली एक लाख रूपए की सहायता

दुख की घड़ी में राहत और आशा का संदेश बनी सरकार की संवेदनशील पहल

कवर्धा, 08 मई 2025। छत्तीसगढ़ सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से ग्राम पंचायत बांटीपथरा के आश्रित ग्राम छिंदपुर निवासी स्वर्गीय सुक्कल बैगा के परिवार को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रूप सिंह धुर्वे, श्री मोहन धुर्वे, श्री मोती बैगा, श्री नरेन्द्र मानिकपुरी और श्री बिहारी बैगा ग्राम छिंदपुर पहुंचे। उन्होंने मृतक के घर जाकर उसकी पत्नी श्रीमती सुन्दरी बैगा से भेंट की और गहरी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर श्री साहू और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुन्दरी बैगा को उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा स्वीकृत सहायता राशि का चेक सौंपा।इस दौरान ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा और प्रशासन के प्रति आभार जताया और कहा कि कठिन समय में मिली इस मदद से उन्हें नया हौसला मिला है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने बताया कि जैसे ही उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा को सुक्कल बैगा के निधन की जानकारी मिली, उन्होंने मानवीय संवेदना के साथ परिवार की स्थिति को समझते हुए आर्थिक सहायता का निर्णय लिया। यह सहयोग न केवल मृतक परिवार को राहत देगा, बल्कि यह सरकार की संवेदनशीलता का भी प्रतीक बन रहा है। उन्होंने कहा कि दुखद परिस्थितियों में प्रभावित परिवारों के साथ उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा हमेशा खड़े रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा न केवल जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि मानवीय मूल्यों से प्रेरित एक संवेदनशील जनसेवक भी हैं। वे हर पीड़ित और जरूरतमंद नागरिक की समस्या को व्यक्तिगत रूप से गंभीरता से लेते हैं और त्वरित सहायता सुनिश्चित करते हैं। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सुक्कल बैगा के निधन के बाद जिस तत्परता से उन्होंने परिवार के लिए राहत राशि स्वीकृत की। उन्होंने कहा कि एक अभिभावक के रूप में हमेशा परिवार के बीच रहेंगे।

Related Articles

Back to top button