Defence Stock: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद डिफेंस शेयरों में भारी उछाल, निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी

Defence Stock: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। हाल ही में भारत ने 1971 के बाद सबसे बड़ा स्ट्राइक करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। यह हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लगभग दो हफ्ते बाद किया गया। इस सैन्य कार्रवाई के बाद निवेशकों का ध्यान डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर चला गया और इन स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।
किस-किस डिफेंस शेयर में आई तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर डिफेंस सेक्टर कई शेयरों में उछाल देखा गया। जिसमें गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर 2% चढ़कर 1,868.70 रुपये पर पहुंच गया है। इसी तरह मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्टॉक 2% उछलकर 3,035.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 1.6% बढ़कर 4,581 रुपये पर आ गया है। एस्ट्रा माइक्रा शेयर का भाव 1.8% बढ़कर 847.35 रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर में सबसे ज्यादा 4% उछलकर 1,412.50 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, इस तेजी के कारण डिफेंस कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यूएशन 5 अरब डॉलर से ज्यादा बढ़ गया है।
अन्य डिफेंस कंपनियों में भी मजबूती
22 अप्रैल को कश्मीर में हुए हमले के बाद से डिफेंस सेक्टर में मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि, कुछ कंपनियां जैसे आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, अवंटेल, एमटार टेक्नोलॉजीज धीमे कारोबार कर रही थी। बाजार एक्सपर्ट के अनुसार, पहले ही डिफेंस शेयरों में अच्छी बढ़ोतरी आई थी, जिससे अब कुछ निवेशक मुनाफा वसूली कर सकते हैं।
लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे ये स्टॉक
पारस डिफेंस स्टॉक ने पिछले 5 दिनों में 5% की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक महीने में 50% और छह महीनों में 30% से अधिक का रिटर्न दिया। तो पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत में 95% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इसी तरह मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में पिछले पांच कारोबारी दिनों में 3.8% बढ़ा है। पिछले एक महीने में 28% और छह महीनों में 39% की वृद्धि हुई है। अगर पिछले एक साल की बात करें तो इसमें शानदार 174% की उछाल के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।