छत्तीसगढ़

विश्व रेडक्रास दिवसकलेक्टर की अध्यक्षता में जनजागरूकता रैली एवं रक्तदान शिविर आज l

विश्व रेडक्रास दिवस
कलेक्टर की अध्यक्षता में जनजागरूकता रैली एवं रक्तदान शिविर आज l

बिलासपुर, 07 मई 2025/भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 08 मई 2025 को विश्व रेडक्रास दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी के नेतृत्व में सवेरे 7.00 बजे जनजागरूकता रैली आयोजित की गई है। रैली देवकीनन्दन चौक से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्ग सदर बाजार, गोल बाजार, तेलीपारा होते हुये जिला चिकित्सालय में समाप्त होगी। कलेक्टर एवं प्रबंध समिति रेडक्रास के सदस्यो द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजो को फल वितरण किया जावेगा साथ ही कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय में रेडक्रास सोसायटी द्वारा उन्नयन किये गये चिल्ड्रन वार्डाे का निरिक्षण भी करेंगें। इस अवसर पर कलेक्टर के नेतृत्व में सवेरे 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाभवन में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button