Uncategorized

Rajnath Singh on Air Strike: ‘हमने हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया’… पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बड़ा बयान

नई दिल्लीः Rajnath Singh on Air Strike: पहलगाम हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए किए गए इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे जाने की खबर है। इस संबंध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक तरीके से देखा जाए तो हम कह सकते हैं यह एक तरह से सटीकता और मानवीयता हमारे जवानों ने दिखाई। मैं सेना को साधुवाद देता हूं। जिन आतंकियों ने हमारे लोगों को मारा था, सेना ने उनके कैंप नष्ट कर दिए। इसमें किसी भी सिविलियन्स को कोई नुकसान नहीं हुआ।

Read More : Operation Sindoor Terrorists Funeral: एक साथ दफनाई जा रही आतंकियों की लाशें.. झूठा पाकिस्तान मानने को नहीं तैयार.. खुद सेना के अफसर पढ़ रहे नमाज़-ए-जनाज़ा, देखें तस्वीर

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘जैसा कि आप सबको जानकारी है कि कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है। भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। भारतीय सेना ने किसी भी नागरिक ठिकाने को जरा भी प्रभावित नहीं होने देने की संवेदनशीलता दिखाई है। यानी एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवीयता सेना ने दिखाई है।’

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए मैं हमारी सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं। और सेना को संपूर्ण सम्बल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी साधुवाद देता हूं। रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था- जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे। अर्थात केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।’

Read More : Operation Sindoor Terrorists Funeral: एक साथ दफनाई जा रही आतंकियों की लाशें.. झूठा पाकिस्तान मानने को नहीं तैयार.. खुद सेना के अफसर पढ़ रहे नमाज़-ए-जनाज़ा, देखें तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च करके, पहले की तरह ही, इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैम्पों को तबाह करके करारा जवाब दिया है। भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए, अपने ‘राइट टू रिस्पॉन्ड’ का इस्तेमाल किया है। हमने यह कार्रवाई बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई है। आतंकियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से, यह कार्रवाई महज उनके कैम्पों, और बुनियादी ढ़ांचे तक ही सीमित रखी गई है। मैं हमारे सशस्त्र बलों के शौर्य को नमन करता हूं।

Related Articles

Back to top button