Illegal Affair Murder in Ambikapur: शादी से लौटते वक्त प्रेमी की हत्या! पत्नी से इश्कबाजी पर पति ने दोस्तों संग लिया खौ़फनाक बदला

अंबिकापुर: Illegal Affair Murder in Ambikapur: जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था तभी उसे बदमाशों ने रास्ते में घेरकर हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण मृतक का आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे।
Illegal Affair Murder in Ambikapur: घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य संदेही समेत 6 लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पत्नी और मृतक के बीच अवैध संबंधों के कारण हत्या का आरोप लगाया गया है जो कि एक पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा था।
Illegal Affair Murder in Ambikapur: उदयपुर पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारण और संदिग्ध घटनाओं की पूरी छानबीन की जा रही है ताकि सही जानकारी सामने आ सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके।