India Airstrike On Pakistan LIVE Update: पाक पर स्ट्राइक के बाद डोभाल ने अमेरिकी NSA से की बातचीत, रूस-सऊदी को भी दी जानकारी

नई दिल्ली: India Airstrike On Pakistan LIVE Update: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने मंगलवार को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड एयरस्ट्राइक की। इस जवाबी कार्रवाई को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। यह हमला रात करीब डेढ़ बजे किया गया और इसमें बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी गढ़ों को निशाना बनाया गया।
Read More: इस्लामी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के संस्थापक के ठिकाने पर हमला
सिर्फ आतंकी शिविरों को बनाया गया निशाना
India Airstrike On Pakistan LIVE Update: भारत सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्रवाई पूरी तरह सटीक, संतुलित और गैर-उकसावे वाली थी। इसमें न तो किसी पाकिस्तानी नागरिक को नुकसान पहुंचाया गया और न ही किसी आर्थिक या सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया। सिर्फ पहले से पहचाने गए आतंकी शिविरों पर हमला किया गया। हमलों के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात कर उन्हें इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी। साथ ही ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस को भी इस कार्रवाई के बारे में सूचित किया गया। भारत ने स्पष्ट किया है कि यह कदम आत्मरक्षा और क्षेत्रीय शांति के तहत उठाया गया है।
हमारे पास ठोस सबूत हैं- डोभाल
India Airstrike On Pakistan LIVE Update: NSA डोभाल ने कहा कि भारत के पास पुख्ता प्रमाण हैं कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। उन्होंने बताया कि हमले में शामिल आतंकी पाकिस्तान स्थित शिविरों में प्रशिक्षित किए गए थे। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में आतंकियों ने अचानक गोलीबारी कर दी थी। इस हमले में 26 टूरिस्टों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। इसके बाद भारत सरकार ने सख्त चेतावनी दी थी कि इस हमले का माकूल जवाब दिया जाएगा।