Uncategorized

PM Modi on Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की जानकारी ले रहे पीएम मोदी, भारत के हमले को पाकिस्तान ने खुलेआम युद्ध की कार्रवाई बताया

PM Modi on Operation Sindoor, IMAGE source: ibc24

नईदिल्ली: pm modi on Operation Sindoor भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दी है। भारतीय वायु सेना ने पीओके से लगे आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया है। भारतीय हमले में कम से कम 30 आतंकियों की मौत हुई है, वहीं करीब 55 लोग घायल हुए हैं। इस हमले पर पीएम मोदी खुद निगरानी रखे हुए हैं। नई दिल्ली में पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। PM आवास से ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

आपरेशन सिंदूर लॉच करने से पहले भारतीय सेना ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि हमारा मकसद पड़ोसी मुल्क से जंग करना नहीं ब​ल्कि आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करना है। भारतीय एयरफोर्स के 8 सुखोई और 4 राफेल ​फाइटर जेट ने हमला बोला है, और आतंकी ठिकानों को तहस नहस कर दिया है।

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने जारी किया नोट

pm modi on Operation Sindoor इस पर पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आयी है, पाकिस्तान ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है ​कि ‘भारतीय वायु सेना ने भारतीय वायु क्षेत्र में रहते हुए, बिना उकसावे के और खुलेआम युद्ध की कार्रवाई करते हुए, स्टैंडऑफ हथियारों का उपयोग करके पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन किया है, मुरीदके और बहावलपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार और कोटली और मुजफ्फराबाद, आज़ाद जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार नागरिक आबादी को निशाना बनाया है। भारत की आक्रामकता के कारण महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक शहीद हुए हैं। इस आक्रामकता के कारण वाणिज्यिक हवाई यातायात को भी गंभीर खतरा पैदा हो गया है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने नोट जारी किया है।

भारतीय मिसाइलों द्वारा पाकिस्तान पर हमला करने का वीडियो भी सामने आएं है। सूत्रों के अनुसार एक मिसाइल बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर की मस्जिद पर गिरी है। वह इस्लामी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का संस्थापक और नेता है, जिसका मुख्य लक्ष्य भारतीय कश्मीर में हमले करना है।

भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई को एक नया आयाम देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई। ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना ने अत्यन्त सटीक और सावधानीपूर्वक इन ठिकानों को निशाना बनाया है। पीआईबी ने जानकारी दी है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्लानिंग को बहुत ही रणनीतिक रूप से तैयार किया गया ताकि आतंकवादियों की गतिविधियों को करारा जवाब दिया जा सके।

सैन्य सुविधाओं को नहीं किया गया टारगेट

पीआईबी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है, न कि पड़ोसी मुल्क के साथ संघर्ष को बढ़ाना। वायु सेना की तरफ से ये स्ट्राइक भारत के 244 लोकेशन पर होने वाले मॉक ड्रिल से कुछ घंटे पहले किया गया है।

पीआईबी के मुताबिक, ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद उठाए गए हैं, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत अपनी इस प्रतिबद्धता पर खरा उतरा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। पीआईबी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

वायु सेना ने पहलगाम हमले का लिया बदला!

आपको बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने बैसरन घाटी को निशाना बनाया था और इस दौरान 26 टूरिस्ट की आतंकियों की गोलीबारी में मौत हो गई थी। इस हमले के बाद भारत ने अंजाम भुगतने की चेतावनी जारी की थी।

read more: Indian Air Strike in Pakistan: पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक, अब अमेरिका से आया बयान, ट्रंप ने कही ये बात

read more:Operation Sindoor Live Updates: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए अब पाकिस्तान से बदला, भारत ने इन जगहों पर की एयर स्ट्राइक, देखें लाइव अपडेट

Related Articles

Back to top button