Uncategorized

Met Gala 2025: मेट गाला में शाहरुख खान का दिखा रायल अंदाज, कियारा और रिहाना ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, रेड कार्पेट पर इन सितारों ने लगाई आग, देखें तस्वीरें…

Met Gala 2025/ Image Credit: sabyasachiofficial/kiaraaliaadvani

दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला का आयोजन हो चुका है। इसमें भारतीय सितारों बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से लेकर कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ समेत कई भारतीय सितारों ने अपना जलवा दिखाया। (Photo Credit : @diljitdosanjh/ManishMalhotra)




मेट गाला में इतिहास रचने वाले गायक दिलजीत दोसांझ ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा तैयार किया गया कस्टम व्हाइट लुक पहना था। उनके आउटफिट में महाराजा भूपिंदर सिंह से प्रेरित पंखों वाली पगड़ी और कई हीरे के हार थे। उन्होंने अपने पहनावे के हिस्से के रूप में एक शेर के सिर वाली तलवार (किरपान) भी पहनी थी। (Photo Credit: Instagram/@diljitdosanjh)


Related Articles

Back to top button