Uncategorized

India-Pakistan Tension: मध्यप्रदेश के इन 5 शहरों में कल गूंजेगा युद्ध वाला सायरन, कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी, सीएम यादव ने कही ये बात

India-Pakistan Tension. Image Source- AI

भोपालः India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने के लिए भारत बहुस्तरीय रणनीति पर काम कर रहा है। सिंधु जल समझौता निलंबित करके भारत ने साफ संकेत दिया है कि अब पाकिस्तान के खिलाफ उपलब्ध हर विकल्प का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को युद्ध संबंधी मॉकड्रिल के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के परिपालन में मध्यप्रदेश के 5 शहरों में मॉकड्रिल किया जाएगा। इनमें इंदौर,भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल है।

Read More : CM Sai in Rohit Sahu Farm: सीएम साय ने की किसान रोहित साहू की सराहना, 15-20 लोगों को दे रहे रोजगार, कमा रहे लाखों का मुनाफा

India-Pakistan Tension: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस संबंध में कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को युद्ध संबंधी मॉकड्रिल के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश के पांच नगरों इंदौर,भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर,कटनी में मॉकड्रिल होगी। जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कल शाम 4 बजे से सायरन से खतरे की सूचना, ब्लैकआउट, सुरक्षा, दुर्घटना में घायलों को सुरक्षित निकालने जैसी गतिविधियों की मॉक ड्रिल होगी।

Read More : Love Jihad in Ujjain: उज्जैन में लव और पोर्न जिहाद! नाबालिग लड़कियों का बनाया अश्लील वीडियो, आक्रोशित लोगों ने फूंक दिया घर

सोमवार को नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश में ही बनी मल्टी-इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (MIGM) का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण में कम विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया, ताकि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा सके। यह माइन समुद्र के नीचे दुश्मन के जहाजों को निशाना बनाने में सक्षम है। इसे भारत में पहली बार पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है। इसका इस्तेमाल नौसेना की ताकत बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में किया जाएगा। इससे पहले NAVY ने INS सूरत से 24 अप्रैल को मिसाइल की टेस्टिंग की थी। NAVY ने समुद्र में तैर रहे एक छोटे टारगेट को नष्ट किया था। इसी दिन गुजरात के सूरत में दमन सी फेस पर INS सूरत तैनात कर दिया गया था। यह युद्धपोत 164 मीटर लंबा और 7,400 टन वजनी है। इसकी अधिकतम गति 30 नॉट्स (लगभग 56 किमी/घंटा) है। इसमें अत्याधुनिक हथियारों- ब्रह्मोस और बाराक-8 मिसाइल और AI बेस्ड सेंसर सिस्टम है।

Related Articles

Back to top button