Uncategorized

Husband and 4 children Consumed Poison: पत्नी के इस करतूत से पति हो गया था परेशान, चार बच्चों के साथ उठाया ये खौफनाक कदम, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

Husband and 4 children Consumed Poison | Image Source | IBC24

रायसेन: Husband and 4 children Consumed Poison:  मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के टपरा पठारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते एक पति ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया। यह कदम उसने अपनी पत्नी के मायके से न लौटने के कारण उठाया जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया था।

Read More : CG Naxal News : नक्सलियों ने की उपसरंपच की हत्या, गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी 

Husband and 4 children Consumed Poison:  घटना के मुताबिक आरोपी पति ने आम के जूस में जहर मिला कर बच्चों को पिलाया और खुद भी उस जूस का सेवन किया। इसके बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Read More : Bank Holiday In May 2025: मई माह में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, नहीं होगा बैंकिंग से जुड़ा कोई भी कामकाज, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट  

Husband and 4 children Consumed Poison:  पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या की कोशिश और हत्या की कोशिश के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना स्थल से जहर की बोतल और जूस के गिलास बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपित का मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह के चलते यह खौफनाक कदम उठाने का मामला सामने आया है। पांचों की हालत नाजुक होने के बावजूद अस्पताल में इलाज जारी है और चिकित्सक उन्हें जीवन रक्षक उपचार दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button