Bijapur Naxal Operation Update: बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ तेज़! कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, STF के दो जवान घायल

बीजापुर: Bijapur Naxal Operation Update: बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को एक बार फिर चुनौती का सामना करना पड़ा। STF के दो जवान IED ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गए। घटना कर्रेगुट्टा के पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई जहां सुरक्षाबलों की टीम इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान चला रही थी।
Bijapur Naxal Operation Update: सूत्रों के अनुसार जवान जैसे ही पहाड़ी की ओर बढ़े नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए IED पर उनका पैर पड़ गया जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। हादसे में घायल दोनों जवानों को तुरंत जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
बीजापुर- कर्रेगुट्टा के पहाड़ी पर नक्सल ऑपरेशन जारी, https://t.co/5IC1qmyv3t
— IBC24 News (@IBC24News) May 5, 2025
Bijapur Naxal Operation Update: इस ऑपरेशन में STF, DRG और अन्य बलों की संयुक्त टीम शामिल है जो नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले जंगलों में गहन तलाशी अभियान चला रही है। नक्सली विरोधी इस बड़े अभियान को लेकर सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं, और इलाके में ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से भी सर्चिंग जारी है। सूत्रों का कहना है कि यह ऑपरेशन लंबे समय तक चल सकता है, क्योंकि सुरक्षा बलों का लक्ष्य नक्सली ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त करना है।