Jammu Kashmir Alert News: OGW को छुड़ाने की साजिश? जम्मू-कश्मीर की जेलों पर आतंकी हमले का खतरा, घाटी में अलर्ट जारी

श्रीनगर/जम्मू: Jammu Kashmir Alert News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने जेल परिसरों पर संभावित आतंकी हमले की आशंका जताई है जिसके बाद पूरे केंद्रशासित प्रदेश की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी जेल अधीक्षकों और स्थानीय पुलिस को चौकसी बढ़ाने और निगरानी तंत्र मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।
Jammu Kashmir Alert News: सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकियों या उनके मददगारों (OGWs – Over Ground Workers) द्वारा जेल परिसरों को निशाना बनाया जा सकता है। वर्तमान में प्रदेश की विभिन्न जेलों में कई ओवर ग्राउंड वर्कर बंद हैं जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहे हैं या उन्हें समर्थन दे रहे थे। आतंकी संगठनों का मकसद हो सकता है OGWs को भगाना या जेल के भीतर अराजकता फैलाना जिसे देखते हुए केंद्रीय और राज्य एजेंसियां किसी भी साजिश को विफल करने के लिए सतर्क हो गई हैं।
Jammu Kashmir Alert News: जेलों में CCTV निगरानी सर्च ऑपरेशन्स और बाहरी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। जेल परिसर के बाहर और आसपास सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के सभी मानकों को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया गया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।