Today News Live Update 4 May 2025: भक्तों के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, LOC पर भारतीय सेना का जवाब देख कांप उठा पाकिस्तान, जानें देशभर की बड़ी खबरें

भक्तों के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
Today News Live Update 4 May 2025: चारधाम में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट आज से वैदिक मंत्रोचारण और जय बद्री विशाल के उदघोष के साथ विधि-विधान से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। बद्रीनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट पहले ही खुल चुके हैं। वहीं अब बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है। बता दें कि पहले दिन ही भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग बद्रीनाथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं। बद्रीनाथ मंदिर 25 क्विंवटल फूलों से सजा हुआ है। मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही भक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
श्री बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट || LIVE#BadrinathDham | #Badrinath | #Uttarakhand
— IBC24 News (@IBC24News) May 4, 2025
10 दिन से LOC पर गोलीबारी!
Today News Live Update 4 May 2025: पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला और पुंछ जिलों में फायरिंग की। इसके अलावा राजौरी, नौशेरा और मेंढर सेक्टर में भी भारी गोलाबारी की गई। पाकिस्तान की इस उकसावेभरी कार्रवाई का भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग कर मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट कर दिया गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। सेना और खुफिया सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को कवर देने के लिए इस तरह की गोलीबारी की जा रही है। हालांकि भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी हरकत का कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है।