Morena Crime News: बदमाशों का आतंक! सगाई से लौट रहे दंपति पर हमला, पति को गोली मारकर पत्नी से लूटे जेवर

मुरैना: Morena Crime News: जिले के महुआ थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सगाई समारोह से लौट रहे एक दंपति पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। यह घटना उसैद गांव के पास की है जहाँ बदमाशों ने पति को गोली मार दी और पत्नी से जेवर लूटकर मौके से फरार हो गए।
Morena Crime News: जानकारी के मुताबिक दंपति किसी रिश्तेदार की सगाई समारोह में शामिल होकर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने रास्ते में उन्हें रोका और लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर पति को गोली मार दी गई जिसके बाद उन्होंने महिला के गहने और अन्य कीमती सामान लूट लिया।
Morena Crime News: गोली लगने से घायल पति को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे इलाके में नाका बंदी कर दी गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।