12 से 14 जनवरी तक जटकन्हार में होगा त्रिदिवसीय दिव्य सत्संग समारोह

12 से 14 जनवरी तक जटकन्हार में होगा त्रिदिवसीय दिव्य सत्संग समारोह
देवेन्द्र गोरलेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़ – डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जटकन्हार में कबीर पंथी, एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक त्रिदिवसीय संगीतमय कबीरग्रंथ प्रवचन एवं सात्विक चौका आरती का आयोजन किया गया है। इस समारोह में प्रमुख रूप से महंत देवदास साहेब जी मोहतरा साजा जिला बेमेतरा अपनी भजन मंडली के कलाकारों के साथ संगीतमय कबीरग्रंथ प्रवचन करेंगे। इसके अलावा आसपास के संत महंत जन एवं जनप्रतिनिधि भी समारोह में शिरकत करेंगे।
शोभायात्रा से होगा शुभारंभ- त्रिदिवसीय समारोह का शुभारंभ 12 जनवरी रविवार को सुबह दोपहर 12 बजे ध्वजारोहण से किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर 2 बजे स शाम 5 बजे तक देवदास साहेब के श्रीमुख से भजन व कथा प्रवचन होगा। 13 जनवरी सोमवार को सुबह 9 बजे गुरूमहिमा का पाठ व दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कथा प्रवचन किया जाएगा। 14 जनवरी मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक से गुरूमहिमा पाठ व कथा प्रवचन किया जाएगा तथा शाम 4 बजे से 6 बजे तक सात्विक चौका आरती के बाद शाम 7 बजे भोजन भंडारा के साथ समारोह का समापन किया जायेगा। आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर पूण्य लाभ लेने की अपील की है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100