Uncategorized

Pahalgam Attack: ‘ये कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होंगी’, पहलगाम हमले के मृतक परिवारों से JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कही ये बात

Pahalgam Attack

नई दिल्ली: Pahalgam Attack पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज भी पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। विपक्ष ने सरकार के साथ खड़ा रहने का वादा किया है और आज हर कोई एक ही सूर में कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। इसी बीच JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Anupama Written Update 03 May 2025: राघव के पीछे हटने पर सवाल उठाएगी अनुपमा, घर लौटेगी किंजल, शो के अपकमिंग एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट 

Pahalgam Attack फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “वह पर्यटक जो यहां पर शहीद हो गए मैं उनके परिवारों से कहूंगा, उस नई दुल्हन से कहूंगा जिसकी कुछ दिन पहले शादी हुई थी। हम भी उतना रोए हैं जितना आप रोए हैं। हमें भी नींद नहीं आई सोचकर की ऐसे दरिंदे आज भी मौजूद हैं जो इंसानियत का कत्ल करते हैं। मैं सभी पीड़ित परिवारों से कहना चाहूंगा कि इस दुख की घड़ी में हर कोई आपके साथ है, न केवल जम्मू-कश्मीर, न केवल भारत बल्कि वह सभी देश जिसने आतंकवाद देखा है। ये कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होंगी। इनका बदला लिया जाएगा। वे(हमलावर) समझते हैं कि इससे(पहलगाम हमले) वे जीत जाएंगे लेकिन वे कभी नहीं जीते।”

Read More: Digha Jagannath Temple: ‘किसी और जगह को भगवान जगन्नाथ का धाम कहना असंभव’.. भाजपा ने दीघा मंदिर मामले पर जताई गहरी आपत्ति..

आपको बता दें कि जम्मू के पहलगाम में बसीरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया और 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में यूपी के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी सहित देश के अलग-अलग राज्यों के 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा (Let) के द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।

Related Articles

Back to top button