Pahalgam Attack: ‘ये कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होंगी’, पहलगाम हमले के मृतक परिवारों से JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कही ये बात

नई दिल्ली: Pahalgam Attack पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज भी पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। विपक्ष ने सरकार के साथ खड़ा रहने का वादा किया है और आज हर कोई एक ही सूर में कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए। इसी बीच JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है।
Pahalgam Attack फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि “वह पर्यटक जो यहां पर शहीद हो गए मैं उनके परिवारों से कहूंगा, उस नई दुल्हन से कहूंगा जिसकी कुछ दिन पहले शादी हुई थी। हम भी उतना रोए हैं जितना आप रोए हैं। हमें भी नींद नहीं आई सोचकर की ऐसे दरिंदे आज भी मौजूद हैं जो इंसानियत का कत्ल करते हैं। मैं सभी पीड़ित परिवारों से कहना चाहूंगा कि इस दुख की घड़ी में हर कोई आपके साथ है, न केवल जम्मू-कश्मीर, न केवल भारत बल्कि वह सभी देश जिसने आतंकवाद देखा है। ये कुर्बानियां व्यर्थ नहीं होंगी। इनका बदला लिया जाएगा। वे(हमलावर) समझते हैं कि इससे(पहलगाम हमले) वे जीत जाएंगे लेकिन वे कभी नहीं जीते।”
आपको बता दें कि जम्मू के पहलगाम में बसीरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया और 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले में यूपी के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी सहित देश के अलग-अलग राज्यों के 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा (Let) के द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है।
#WATCH | पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, “वह पर्यटक जो यहां पर शहीद हो गए मैं उनके परिवारों से कहूंगा, उस नई दुल्हन से कहूंगा जिसकी कुछ दिन पहले शादी हुई थी… हम भी उतना रोए हैं जितना आप रोए हैं… हमें भी नींद नहीं आई सोचकर की ऐसे… pic.twitter.com/d14yRMrMx4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2025