NEET 2025 Exam Details: कल होगी NEET 2025 की परीक्षा, रायपुर जिले में बनाए गए 27 केंद्र, एनटीए ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

रायपुर: NEET 2025 Exam Details: NEET परीक्षा 2025 कल यानी 4 मई को रायपुर समेत देशभर के अन्य शहरों में आयोजित की जाएगी। छत्तीसगढ़ में इस बार केवल सरकारी संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रायपुर जिले में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नीट एग्जामिनेशन सिटी कॉर्डिनेटर बी एस अहिर ने बताया कि, परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में करवाया जायेगा। परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में संपन्न होगी। परीक्षा के लिए शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी बच्चों को समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य किया गया है जिसका अंतिम समय 1.30 बजे तक होगा। परीक्षा केंद्र के सभी क्लास रूम में सीसीटीवी लगाए गए है और सुरक्षा के सभी इंतजाम भी किये गए है। परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न हो और नीट यूजी को लेकर जारी गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए रायपुर जिला कलेक्टर ने ड्यूटी में लगाए गए सभी शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए है।
एनटीए ने नियमों में किया बड़ा बदलाव
आपको बता दें कि, कोरोना काल में परीक्षा नियमों में बदलाव करते हुए हुए एनटीए ने 20 मिनट अतिरिक्त देने का निर्णय लिया था। वहीं अब एनटीए ने अतिरिक्त दिए जाने वाले 20 मिनट को हटा दिया है। पिछले वर्ष कुछ ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए थे जिसके चलते मेरिट बहुत अधिक चली गई थी और दोबारा से री एग्जाम कराया गया था, लेकिन इस बार मेरिट अधिक नहीं जाएगी।
सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर
संबंधित एजेंसी की ओर से परीक्षा केंद्रों के क्लास रूम और हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिन जगहों में पहले से सीसीटीवी कैमरे हैं उन परीक्षा हॉल में भी अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नीट परीक्षा ली जाएगी।
बायोमेट्रिक मशीन से की जाएगी पहचान
एनईईटी यूजी परीक्षा में बायोमेट्रिक मशीन से अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी। इसका उपयोग करके अभ्यर्थियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और चेहरे की पहचान की जाएगी। एनटीए ने NEET के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सही उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हो।
स्टूडेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
केंद्र पर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पत्र की रंगीन प्रिंटआउट ले जानी होगी ताकि फोटो स्पष्ट हो सके। आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट में से कोई एक ले जाना होगा। पीने का पानी पारदर्शी बोतल में ले जाना होगा। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित है। हल्के रंग के कपड़े पहनकर जाना होगा।