Stampede In Lairai Jatra: लैराई ‘जात्रा’ में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 30 से ज्यादा लोग हुए घायल

गोवा: Stampede In Lairai Jatra: गोवा के शिरगांव में शुक्रवार रात आयोजित श्री लैराई ‘जात्रा’ के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज (GMC) और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
भीड़ बढ़ने से मची भगदड़
Stampede In Lairai Jatra: मिली जानकारी के अनुसार, यह भगदड़ तब मची जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में पारंपरिक ‘जात्रा’ में भाग लेने के लिए इकट्ठा हो रहे थे। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी और अचानक ही अफरा-तफरी आंच गई और भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों से मिलने पहुंचे सीएम डॉ सावंत
Stampede In Lairai Jatra: इस घटना की जानकारी मिलते ही, गोवा के सीएम डॉ प्रमोद सावंत ने नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान सीएम डॉ. सावंत ने घायलों से मुलाकत की और उनके इलाज की जानकारी भी ली। इतना ही नहीं डॉ. सीएम सावंत ने अधिकारीयों को सभी घायलों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
लैराई ‘जात्रा’ क्या है?
Stampede In Lairai Jatra: आपको बता दें कि, लैराई देवी एक पूजनीय हिंदू देवी हैं, जिनकी मुख्य रूप से गोवा में, विशेषकर दक्षिण गोवा के शिरोडा गांव में पूजा की जाती है। लैराई देवी को समर्पित मंदिर स्थानीय लोगों और आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक केंद्र है। लैराई देवी ‘जात्रा’ को शिरगांव ‘जात्रा’ के नाम से भी जाना जाता है, गोवा का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है, जो हर साल बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में लैराई देवी के सम्मान में मनाया जाता है।