Uncategorized

Ambikapur Crime News: मामूली विवाद पर युवक को लाठी-डंडे से जमकर पीटा, हुई मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Ambikapur Crime News/ Image Credit: IBC24

अंबिकापुर: Ambikapur Crime News: सरगुजा जिले के बतौली थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की निर्मम हत्या करने का मामला निकलकर सामने आया है। आपको बता दे कि बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम लैगू निवासी 19 वर्षीय युवक निंदु कुजूर का उसके ही गांव के एक 18 वर्षीय युवक राजेश नगेशिया से बीते 15 अप्रैल को मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। वहीं मामूली विवाद के बाद भड़के आरोपी राजेश नगेशिया ने मृतक निंदू कुजूर को बांस के डंडे से इतना मारा कि उसे अंदरूनी चोट लगने से उसके पेट की आंत फट गई और महज 02 दिनों के बाद नहाने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था। इधर परिजनों ने जब बीते 16 अप्रैल को इसकी रिपोर्ट बतौली थाने पहुंच दर्ज कराई तब पुलिस ने मृतक निंदू कुजूर के शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पीएम कराया तो पुलिस को डॉक्टर द्वारा मिले PM रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि युवक निंदु कुजूर की मौत आंत के फंटने और पेट में अंदरूनी चोट लगने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की।

यह भी पढ़ें: भोपाल टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के शोषण मामले के आरोपी को लगी गोली, फरहान ने किया पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास 

जांच में सामने आई चौंकाने वाली बात

Ambikapur Crime News: पुलिस द्वारा की जा रही जांच के दौरान पुलिस को मृतक के परिजनों और गांव वालों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि, मृतक निंदू कुजूर का उसके गांव के एक युवक राजेश नगेशिया से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी युवक राजेश नगेशिया द्वारा मृतक निंदू नगेशिया को बांस के डंडे से पीटा गया था, जिसके बाद आंत फंटने और अंदरूनी चोट लगने से मृतक निंदू कुजूर की मौत हुई है। इसके बाद बतौली पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी राजेश नगेशिया को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की तो आरोपी ने बताया कि, दोनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी राजेश नगेशिया ने मृतक निंदु कुजूर को बांस के डंडे से जमकर पीटा था। इसी मारपीट में आंत फंटने और अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: RVNL Share Price: RVNL के स्टॉक में मामूली तेजी, निवेशकों को Angel One ने दी Hold करने की सलाह – NSE:RVNL, BSE:542649 

एसडीओपी ने बताई सच्चाई

Ambikapur Crime News: पूरे मामले की पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि, लगातार 02 सप्ताह तक चले पुलिस की जांच के बाद डॉक्टर द्वारा मिले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आंत एवं फेफड़े में आई चोट की वजह से निंदू कुजूर की मौत काखुलासा हुआ। इसके बाद बतौली पुलिस ने राजेश नगेसिया के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध दर्ज करते हुए हत्या के आरोपी राजेश नगेसिया को गिरफ्तार कर उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर सेंट्रल जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है और बतौली पुलिस द्वारा पूरे मामले में आगे की विवेचना की जा रहीं है।

Related Articles

Back to top button