Uncategorized

IPS Promotion: IPS अधिकारी शशीन्द्र चौहान DIG पद पर पदोन्नत, IPS विजय भागवानी को प्रवर श्रेणी वेतनमान

IPS Promotion, image source: ibc24

भोपाल: IPS Promotion, राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय पुलिस सेवा में 2010 बैच के IPS अधिकारी शशीन्द्र चौहान सेनानी 32वीं वाहिनी विसबल उज्जैन को उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद फिलहाल उनकी स्थापना उसी स्थान पर की गई है।

वहीं एआईजी गुप्तवार्ता IPS विजय भागवानी को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। राज्य शासन ने आदेश जारी किए हैं।

यहां देखिए राज्य शासन द्वारा जारी

Related Articles

Back to top button