MP Weather Update: एमपी में गर्मी का कहर! राजधानी में टूटा सीजन का रिकॉर्ड, पारा 42.5 डिग्री के पार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

भोपाल: MP Weather Update: मई की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को इस सीजन का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वोच्च है। रात का न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे गर्म हवाओं और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। अन्य शहरों में भी हालात गंभीर रहे। रतलाम में 43.6 डिग्री और उज्जैन में 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से कहीं अधिक है। प्रदेश के कई इलाकों में लू जैसे हालात बन गए हैं।
MP Weather Update: हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल सहित मध्य और पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाने और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की उम्मीद है।
MP Weather Update: मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम का असर मध्यप्रदेश पर पड़ सकता है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है। लेकिन आने वाले दिनों में फिर से तेज गर्मी लौट सकती है।लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर के समय धूप में निकलने से बचें, खूब पानी पिएं और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं।