Guna Road Accident: गुना में भीषण सड़क हादसा! बारात से लौट रही कार पलटी, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल

गुना: Guna Road Accident: मध्यप्रदेश के गुना जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत भदौरा के पास नेशनल हाईवे पर देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सभी सात लोग एक बारात से लौट रहे थे। इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Guna Road Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बेहद भयावह था। कार इतनी बुरी तरह पलटी कि उसके परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Guna Road Accident: इनमें से एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले और घायल सभी लोग शिवपुरी जिले के रिजोदा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि ये सभी मावन गांव में एक बारात में शामिल होकर लौट रहे थे तभी भदौरा के पास यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।