त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 जिला पंचायत सदस्य हेतु 14 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस 66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भुरे ने किया जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20
जिला पंचायत सदस्य हेतु 14 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस
66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भुरे ने किया जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित
मुंगेली सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत जिला पंचायत मुंगेली के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन आज 14 अभ्यर्थियों ने अपना
नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया। नाम निर्देशन पत्र वापसी के समय सीमा समाप्त होने के बाद सभी 12 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 66 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने 66 अभ्यर्थियों
को आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों और उनके समर्थकों के समक्ष प्रतीक चिन्ह का आबंटन किया। उन्होने अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी दी और आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100