Uncategorized

फारूक अब्दुल्ला ने कह हमने प्रधानमंत्री मोदी को दिया पूरा समर्थन, परमाणु बम की धमकी पर पाकिस्तान को याद दिला दी औकात

जम्मू, जम्मू-कश्मीर: Farooq Abdullah on pakistan रक्षा मंत्री, एनएसए, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है…प्रधानमंत्री को जो भी करना है, वह करें।”

पाकिस्तान की कथित परमाणु ऊर्जा धमकी पर उन्होंने कहा, “हमारे पास भी परमाणु शक्ति है। जब मैं वाजपेयी जी के साथ पोखरण गया था, तब हमने कहा था कि हम इसका इस्तेमाल तब तक नहीं करेंगे जब तक कोई हम पर पहले हमला न करे। भारत ने कभी किसी पर पहले हमला नहीं किया। हमने हमेशा जवाबी कार्रवाई की है। आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। अगर वे (पाकिस्तान) इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे पास भी शक्ति है। खुदा करे कि ऐसा न हो।”

read more: सीएम साय ने कांग्रेस पार्टी को बताया “फ्यूज बल्ब”, कहा ‘संविधान के साथ खिलवाड़ करती रही पार्टी’

जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमने हमेशा कहा है कि आतंकवाद हमें स्वीकार्य नहीं है। आतंकवाद आपको और हमें दोनों को खत्म कर रहा है इसलिए, अब समय आ गया है कि वे (पाकिस्तान) इसे समझें। उन्होंने कहा कि मुंबई हमला उनका काम नहीं था, लेकिन यह साबित हो गया कि यह उन्होंने ही किया है। पठानकोट हमला उन्होंने ही किया था। उरी हमला उन्होंने ही किया था। कारगिल में उन्होंने युद्ध शुरू किया था। मैं सीएम था।

read more: सीएम साय ने कांग्रेस पार्टी को बताया “फ्यूज बल्ब”, कहा ‘संविधान के साथ खिलवाड़ करती रही पार्टी’

उन्होंने कहा कि वे इसके पीछे नहीं थे। लेकिन जब वे हारने लगे, तो वे राष्ट्रपति क्लिंटन के पास भागे, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही युद्ध को भड़काया था। इसलिए अब समय आ गया है। अगर आप दोस्त बने रहना चाहते हैं तो आपको इसे खत्म करना होगा। अगर आप दुश्मन बनना चाहते हैं, तो आप तैयार हैं और हम भी तैयार हैं।”

सीएम साय ने कांग्रेस पार्टी को बताया “फ्यूज बल्ब”, कहा ‘संविधान के साथ खिलवाड़ करती रही पार्टी’

Related Articles

Back to top button