छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 नारायणपुर से 1 और ओरछा से 2 जनपद सदस्य निर्विरोध  नारायणपुर विकासखंड से 3 सरपंच निर्विरोध  ओरछा विकासखंड से 365 पंच निर्विरोध 

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20
नारायणपुर से 1 और ओरछा से 2 जनपद सदस्य निर्विरोध 
नारायणपुर विकासखंड से 3 सरपंच निर्विरोध 
ओरछा विकासखंड से 365 पंच निर्विरोध 
नारायणपुर,सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के लिए जिले में नामांकन पत्र वापसी की तिथि आज गुरूवार को खत्म हो गयी है। जिले में जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के 1295 पदों के लिए 2063 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये थे। मिली अनंतिम जानकारी अनुसार नामांकन वापसी की अंतिम तिथि के बाद 1704 अभ्यर्थी मैदान में हैं। पंच-सरपंचों की शाम तक जानकारी अनुपलब्ध है। अभ्यर्थियों के निर्वाचन की संख्या में कमी हो सकती है। 
रिटर्निंग आफिसर जनपद पंचायत नारायणपुर ओरछा से मिली जानकारी अनुसार 11 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 51 अभ्यर्थियों का क्षेत्रवार नाम निर्देशन विधिमान्य पाया गया था। जिसमें से क्षेत्र क्रमांक 4 से 2 अभ्यर्थी, क्षेत्र क्रमांक 7 से 2 अभ्यर्थी और क्षेत्र क्रमांक 9 से 1 अभ्यर्थी, इस प्रकार कुल 5 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिया गया। अब जिला पंचायत सदस्य के 11 पदों के लिए 46 अभ्यर्थी मैदान में हैं। इसी प्रकार नारायणपुर विकासखंड के जनपद पंचायत सदस्य के 17 पदों हेतु 52 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिये। इसमें से क्षेत्र क्रमांक 10 फरसगांव से श्रीमती रमोली सोरी निर्विरोध निर्वाचित हुई। शेष 16 पदों के लिए 48 अभ्यर्थी मैदान में हैं। जनपद पंचायत नारायणपुर से मिली  जानकारी अनुसार 68 सरपंचों के प्राप्त 266 आवेदनों में से 3 ग्राम पंचायतों ग्राम चांदागांव से सीता वड्डे, बोरावंड से नगसूराम और तोयनार से सोनूराम कोर्राम निर्विरोध सरपंच हैं। इस प्रकार नारायणपुर के 65 सरपंच पदों के लिए निर्वाचन होगा। वहीं ओरछा विकासखंड के जनपद पंचायत ओरछा के 11 पदों के लिए 29 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किये थे, जिसमें से 2 निरस्त हो गये थे। इसमें क्षेत्र क्रमांक 6 से शांति कोवाची और क्षेत्र क्रमांक 11 से सुलंगी कश्यप निर्विरोध हैं। शेष 9 पदों के लिए 25 अभ्यर्थी चुनाव मैदान पर डटे हैं। वहीं ओरछा विकासखंड के सरपंच के 36 पदों के लिए 4 ग्राम पंचायतों गोमागाल, रेकावाया, आदेर और कोडोली उर्फ कस्तुरमेटा के लिए किसी अभ्यर्थी ने आवेदन प्रस्तुत नहीं किया। वहीं ग्राम पंचायत पांगुड़ में प्रस्तुत एक आवेदन को अभ्यर्थी ने नामांकन वापसी की अंतिम तिथि में वापस ले लिया। इस प्रकार 31 सरपंच पदों के लिए 66 अभ्यर्थी मैदान में हैं। वहीं 393 पंच पदों में से 10 पंच पदों पर एक भी आावेदन प्राप्त नहीं हुआ था। शेष 383 पदों के लिए के लिए 407 आवेदन प्राप्त हुए थे। पंच के 383 पदों में से 365 पंच निर्विरोध हुए। शेष 18 पंच पदों के लिए 42 अभ्यर्थी मैदान में हैं। ओरछा विकासखंड के पंच पदों की जानकारी अनंतिम है। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button