छत्तीसगढ़
नीट परीक्षा रविवार 4 मई को बिलासपुर सहित पूरे देश में आयोजित।

नीट परीक्षा रविवार 4 मई को बिलासपुर सहित पूरे देश में आयोजित।
बिलासपुर, 29 अप्रैल/2025
नीट की परीक्षा इस बार रविवार 4 मई को बिलासपुर सहित पूरे देश में आयोजित की गई है। चिकित्सा कॉलेजों में प्रवेश इसी परीक्षा के मेरिट के आधार पर तय होती है। संभागायुक्त सुनील जैन और आईजी संजीव शुक्ला ने मंथन सभाकक्ष में बैठक लेकर इसके लिए की जा रही तैयारी की समीक्षा की। केंद्र सरकार की एजेंसी एनटीए द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने एन टी ए की गाइडलाइन और एस ओ पी की जानकारी देकर इनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित नोडल अधिकारी और सभी केंद्राध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित थे।