Uncategorized

महिलाओं की किटी पार्टी के आपत्तिजनक वीडियो वायरल, कुछ ने कहा अश्लील..तो कुछ ने नए जमाने की मस्ती बताया

Objectionable video of women's kitty party, image source: UttarPradesh.ORG News

Objectionable video of women’s kitty party: इन दिनों सोशल मीडिया पर किटी पार्टी के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। ये किटी पार्टी के वीडियो पर लोगों के बीच कई प्रकार के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोग इन्हें नंगापन मान रहे हैं, जबकि कुछ लो इसे मस्ती और चिल करने का तरीका बताते हैं। इन वायरल वीडियोस ने यह तो स्पष्ट कर दिया है कि पुराने और नए जमाने के मनोरंजन में काफी अंतर आ चुका है।

आपको बता दें कि पहले किटी पार्टियां एक पारंपरिक तरीके से और निजी रूप में होती थीं, वहीं अब ये पार्टियां सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना चुकी हैं और पूरी दुनिया में शेयर की जा रही हैं। अब इन किटी पार्टियों का स्वरूप बदल चुका है और ये महिलाएं अपने जीवन में बदलाव की प्रतीक बन चुकी हैं।

पहले किटी पार्टी को केवल एक छोटा सी मेल मुलाकात या चाय पर बिताया गया समय माना जाता था, लेकिन अब ये पार्टियां वीडियोस के रूप में वायरल हो रही हैं। कुछ इसे सामाजिक मानदंडों के खिलाफ मान रहे हैं, जबकि दूसरों का मानना है कि यह जीवन को खुशी से जीने का एक नया तरीका है।

इस वायरल ट्रेंड को लेकर कुछ सवाल भी उठते हैं कि क्या समाज के दृष्टिकोण में बदलाव आना चाहिए, क्योंकि यह नया जमाना, नई सोच और नया नजरिया लेकर आया है। अब हर व्यक्ति अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीने के लिए स्वतंत्र हैं।

read more: Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर के कर्रेगट्टा पर जवानों को फिर मिली बड़ी सफलता, तीन महिला नक्सलियों को किया ढेर

read more: IPO GMP: कैनरा रोबेको एएमसी ने आईपीओ ड्राफ्ट किया दाखिल, बैंक के पास 2.59 करोड़ शेयर बेचने का मौका

Related Articles

Back to top button