छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत तखतपुर में रिश्वतखोरी। आवास योजना निर्माण कार्य में आवास मित्र द्वारा 5 हजार रुपए प्रति हितग्राही वसूली।

जनपद पंचायत तखतपुर में रिश्वतखोरी। आवास योजना निर्माण कार्य में आवास मित्र द्वारा 5 हजार रुपए प्रति हितग्राही वसूली।

जिला बिलासपुर के जनपद पंचायत तखतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवरा व आश्रित ग्राम अजयपुर में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। गरीब भोले भाले किसान व आदिवासी जनता से आवास योजना संबंधित अधिकारी कर्मचारी इंजीनियर द्वारा आवास मित्र के माध्यम से 5 हजार रुपए प्रति हितग्राही से वसूला जा रहा है।आवास निर्माण कार्य में रिश्वतखोरी कर रहे हैं। जनपद पंचायत अधिकारी मौन है और भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं क्योंकि संबंधित अधिकारी कर्मचारी इंजीनियर द्वारा ग्राम पंचायतो में चल रहे निर्माण कार्य का दौरा औचक निरीक्षण नहीं कर रहे हैं। सूचित करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं। 5 हजार रुपए प्रति हितग्राही से वसूला जा रहा पैसा।

आवास हितग्राही कहना है उनको यह सिखाया जा रहा कि वह रिश्वतखोरी की बात किसी से ना कहें। आवास संबंधित शिकायत दर्ज कराने पर या मिडिया में समाचार फैलने से आगामी आने वाले किश्त रुक जायेगा है और भविष्य में भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चल रहें निर्माण कार्य रुकने के भय से हितग्राही विवश हो जाता है और शिकायत दर्ज नहीं कर पाते हैं। भोले भाले किसान गरीब जनता मिडिया के सामने खुलकर बात करने से डर रहे हैं।

जनपद पंचायत CEO, आवास शाखा प्रभारी, इंजीनियर, आवास मित्र सभी मिलकर रिश्वतखोरी का खेल खेल रहे हैं और भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।

भ्रष्टाचार में संलिप्त जनपद पंचायत CEO, शाखा प्रभारी, इंजीनियर, आवास मित्र, नाम, पद संपर्क नंबर जिसमें संपर्क करने पर बात नहीं करते व स्पष्ट जवाब नहीं मिलता।

सत्यव्रत तिवारी, जनपद पंचायत CEO – 9806085050
सुखदेव सूर्यवंशी, आवास मित्र – 7999570813
इंजीनियर, मयंक गुप्ता – 7974875794
शाखा प्रभारी, शालिनी देवांगन – 9779213910

Related Articles

Back to top button