Uncategorized

Police Demand Bribe Video: न्यायधानी में पुलिस का काला चेहरा! बेटी को ढूंढने के लिए मां से मांगे 20 हजार रुपए की रिश्वत, ASI की करतूत का वीडियो वायरल

Police Demand Bribe Video | Image Source | IBC24

बिलासपुर: Police Demand Bribe Video:  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक पुलिसकर्मी की रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे की छवि को धक्का लगा है। वीडियो में एक एएसआई (ASI) नाबालिग लड़की की बरामदगी के एवज में उसके परिजनों से 20,000 रुपये की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।​

Read More : Son Assaults Mother: मां के साथ हैवानियत! कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में किया घिनौना काम, कांप उठी देखने वालों की रूह

Police Demand Bribe Video:  मामला कोटा थाना क्षेत्र का है, जहां एक नाबालिग लड़की पिछले चार महीने से लापता थी। परिजनों ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी और लड़की का लोकेशन राजस्थान में मिला था। ASI हेमंत पाटले ने लड़की की बरामदगी के लिए परिजनों से 20,000 रुपये की मांग की। इसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।​

Read More : Bijapur Naxal Operation Update: धरती में कंपन, जंगलों में सर्च… धमाकों से थर्राया लाल आतंक, बीजापुर में नक्सलियों पर कहर बनकर टूटे जवान

Police Demand Bribe Video:  घटना के बाद पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और एएसआई हेमंत पाटले को निलंबित कर दिया। उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को जल्द बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button