Uncategorized

Today News Live Update 27 April 2025: PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121वां एपिसोड आज, सीएम विष्णुदेव साय और CM मोहन यादव इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें देशभर की बड़ी खबरें

Today News Live Update 27 April 2025 | Image Source | IBC24

PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121वां एपिसोड आज

Today News Live Update 27 April 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो शो ‘मन की बात’ आज अपने 121वें एपिसोड के साथ आ रहा है। यह शो हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होता है, जिसमें प्रधानमंत्री देशवासियों से सीधे संवाद करते हैं। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम आतंकी हमले पर बात कर सकते हैं और इसके अलावा, गर्मी के मौसम में बचाव के उपायों के बारे में भी टिप्स दे सकते हैं। पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री ने परीक्षा देकर लौटे छात्रों को नई चुनौतियां दी थीं। उन्होंने छात्रों से कहा था कि इस गर्मी में उन्हें कुछ नया सीखना है और इसे #MyHoliday के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है। इस पहल के जरिए प्रधानमंत्री ने युवाओं को नई गतिविधियों में भाग लेने और अपने अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया था।

Read More : Jammu Kashmir Terrorist Attack: हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, देर रात LoC पर की गोलीबारी, भारतीय सेना ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब 

सीएम विष्णुदेव साय के आज के कार्यक्रम

Today News Live Update 27 April 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” आज फिर से प्रसारित होगा जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भाजपा के नेता सुनेंगे। मुख्यमंत्री साय आज कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे जो राज्य में विकास और समाजिक सशक्तिकरण से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सबसे पहले चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जिसके बाद वे तेलघानी विकास बोर्ड के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री साय अघरिया समाज के सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे और वहां समाज के विकास को लेकर चर्चा करेंगे।

Read More : Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल 82 और डीजल 78 रुपए हुआ लीटर, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच सस्ता हुआ ईंधन

सीएम मोहन यादव के आज के कार्यक्रम

Today News Live Update 27 April 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज दिनभर व्यस्त कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सुबह 11:00 बजे वे उज्जैन स्थित कालिदास अकादमी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके तुरंत बाद 11:15 बजे वे नार्मदीय भवन पहुँचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। 11:30 बजे सीएम भोपाल में मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:15 बजे वे श्यामला हिल्स स्थित स्टेट म्यूजियम के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सम्मान अभियान के अंतर्गत विशेष संगोष्ठी में भाग लेने के लिए दोपहर 1:30 बजे मुख्यमंत्री सिंधु भवन, शिवाजी नगर पहुँचेंगे जहाँ वे चेती चाँद प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री स्टेट हैंगर, भोपाल से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इंदौर में वे कई स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें दिगंबर जैन महाकुंभ, दिव्यांग साइकिल एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम, एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 और स्वदेशी मेला शामिल हैं। रात्रि 10:40 बजे मुख्यमंत्री इंदौर से भोपाल के लिए वापसी करेंगे।

Related Articles

Back to top button