Pakistani diplomat Denied Entry in MEA Headquarters: विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग में पाकिस्तानी राजनयिक को नहीं मिली एंट्री, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: Pakistani diplomat Denied Entry in MEA Headquarters: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के के बीच तनाव चरम पर है। भारत ने पाकिस्तान से अपने दूतावास में काम करने वाले सदस्यों की संख्या कम करने को कहा है। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय (MEA) के मुख्यालय साउथ ब्लॉक में एक पाकिस्तानी राजनयिक को प्रवेश नहीं करने दिया गया। इससे बैरंग होकर उन्हें वापस लौटना पड़ा।
वीडियो हो रहा है वायरल
Pakistani diplomat Denied Entry in MEA Headquarters: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, पाकिस्तानी राजनयिक जब साउथ ब्लॉक पहुंचे, तो सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। राजनयिक को काफी देर तक बाहर इंतजार करते हुए भी देखा गया। हालांकि, इसके बाद राजनयिक मायूस होकर वापस लौट गए। अभी तक सरकार या विदेश मंत्रालय की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, जानकारों का मानना है कि यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर उठाया गया है।
Pakistani diplomat denied entry into MEA Headquarters at South Block (New Delhi) today. pic.twitter.com/lhMJr2OlZe
— Frontalforce
(@FrontalForce) April 26, 2025