Pahalgam Terror Attack Update: आतंकी हमले में मारे गये घोड़े वाले सैयद आदिल का घर बनवाएगी शिंदे सरकार.. 5 लाख रुपये का मुआवजा भी सौंपा..

Shinde government’s help to Syed Adil Shah: मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहलगाम आतंकवादी हमले में पर्यटकों की जान बचाते हुए मारे गये हुए सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। आदिल शाह अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और दक्षिण कश्मीर के बैसरन इलाके में खच्चर सेवा के जरिए अपनी आजीविका चला रहे थे।
22 अप्रैल को हुए इस हमले में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस दौरान आदिल शाह ने पर्यटकों को बचाने का प्रयास किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 वर्षीय आदिल ने घोड़े पर बैठे एक पर्यटक को बचाने के लिए न सिर्फ कोशिश की बल्कि एक आतंकी से उसकी राइफल छीनने का भी प्रयास किया था।
Shinde government’s help to Syed Adil Shah: ठाणे स्थित उपमुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने शाह के साहस से प्रभावित होकर उनके परिवार को व्यक्तिगत रूप से मदद पहुंचाने का फैसला किया। 23 अप्रैल को श्रीनगर में मौजूद शिंदे ने महाराष्ट्र के फंसे हुए पर्यटकों की मदद भी की थी।
शिवसेना कार्यकर्ताओं और सीमा संगठन के अधिकारियों ने शाह के परिवार को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान शिंदे ने वीडियो कॉल के जरिए शाह के परिवार से बातचीत कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और भरोसा दिलाया कि उनका बेटा देश के लिए एक मिसाल बन गया है।
Shinde government’s help to Syed Adil Shah: बातचीत के दौरान आदिल के भाई ने हमले के दौरान की भयावहता और आदिल के साहसी प्रयासों की जानकारी दी। शिंदे ने आश्वासन दिया कि शाह के पुराने घर के पुनर्निर्माण में भी सरकार मदद करेगी और परिवार को आगे भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आदिल का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और उनका साहस दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
#WATCH | Mumbai | On Syed Adil Hussain Shah, who was killed in #PahalgamTerroristAttack, Maharashtra’s Deputy Chief Minister Eknath Shinde says, “This is not a matter of caste or religion. Our tourists who had gone there were shot at. He saved them. He tried to snatch the… pic.twitter.com/TfyChd7PEe
— ANI (@ANI) April 25, 2025