Today MP Weather Update: भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम का मिजाज.. प्रदेश के 7 जिलों में तेज आंधी और हल्की बारिश की संभावना

भोपाल। Today MP Weather Update: इन दिनों देशभर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। तो वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। धूप के बीच आंधी और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। तो वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।
दरअसस, भोपाल में भीषण गर्मी का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग ने बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, दतिया, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सिवनी और अलीराजपुर समेत कुल 12 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए लू का अलर्ट जारी किया है।
Today MP Weather Update: बता दें कि, भोपाल में देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसे देखते हुए प्रदेश के 7 जिलों में तेज आंधी और हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा।