Rojgar Mela: युवाओं को पीएम मोदी की सौगात…50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

दिल्ली। Rojgar Mela: पीएम मोदी एक बार फिर युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। देशभर के हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी 51 हजार से अधिक नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इससे युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सार्थक अवसर उपलब्ध होंगे तथा वे राष्ट्रीय विकास में प्रभावी योगदान देने में सक्षम होंगे।
बता दें कि, यह भव्य रोजगार मेला देश के 47 विभिन्न स्थलों पर आयोजित किया जाएगा, जहां चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नौकरियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नव-नियुक्त युवाओं को संबोधित भी करेंगे। उनका संबोधन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकता है, जिसमें वे सरकारी सेवा के महत्व और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाल सकते हैं।
Rojgar Mela: रोजगार मेले की यह पहल केंद्र सरकार की ‘रोजगार सृजन’ और ‘युवा सशक्तिकरण’ की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इससे न केवल युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि देश के विकास को भी गति मिलेगी।